¡Sorpréndeme!

Breaking News: कहीं ट्रक, कहीं कार तो कही बाइक में ही लग गई आग | ABP News

2025-04-18 7 Dailymotion

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दहसत भरा नजारा देखने को मिला जहां कंटेनर में आग लगयी और आग इतनी तेज़ी से बढ़ गया की देखते देखते हे आग तेजी से बढ़ गयी , सूत्रों से पता ये भी चला की कंटेनर में ऑक्सीजन सिलिंडर भी रखे थे जिससे आग के कारन एक एक कजर के सारे सिलिंडर फटने लग गए , आपको बता दे की फायर ब्रिगेड की मदद से पुरे  6 घंटे लग गए इस आग को बुझाने में, अच्छी खबर ये है की इस हादसे में  किसी की जान नहीं गयी, पुलिस से पूछने पर उन्होंने बताया की अभी सब ठीक है